The Solution for any problem through Vaastu.

T.R. Bhandari's

Bhandari Vaastu Consultancy वास्तु विषय की सार्थकता | Bhandari Vaastu Consultancy | Indian Vaastu | Vaastu Shastra | Hyderabad | India

फेगंशुई के सामान और रूद्राक्ष का उपयोग - परिणाम?

जिज्ञासा: मैं पहले किराये के मकान में खुशहाल जीवन व्यतित कर रहा था। दो वर्ष पहले मैंने एक नया मकान खरीदा था। इस नये मकान में रहना शुरू करने के बाद मैंने नौकरी छोड़कर, मकान में ही फेगंशुई के सामान, रूद्राक्ष, इत्यादि का व्यापार शुरू किया था। मेरी समस्या यह है कि मेरा व्यापार अच्छा नहीं चल रहा है और मैं गंभीर रूप से आर्थिक समस्या का सामना कर रहा हूँ। मेरे आर्थिक स्रोत में वृद्धि करने के लिये मैंने मेरे मकान में फेगंशुई के सामान स्थापित करवाये और रूद्राक्ष का भी उपयोग किया था, लेकिन मुझे कोई सकारात्मक परिणाम नहीं मिला। कृपया बताये कि मेरे आर्थिक स्रोत में वृद्धि करने के लिए मकान में और कोनसा सामान रखना चाहिए?

समाधान :आपको वास्तु विषय की इस सच्चाई का अहसास हो गया होगा कि इंसान जब भी मकान बदलता है या मकान में कोई फेरबदल करवाता है, तब उस परिवर्तित वास्तु के अनुसार उसकी जीवन-शैली भी परिवर्तित हो जाती है। इसके साथ ही आप इस सत्य से भी परिचित हो चुके होंगे कि मकान में फेंगशुई के सामान रखने से या रुद्राक्ष का उपयोग करने से, ना तो किसी समस्या का समाधान मिलता है और ना ही आर्थिक स्रोत में वृद्धी करना संभव हो सकता है, और यह अनुभव आप स्वयं भी प्रत्यक्ष रूप से प्राप्त कर चुके हैं।

मकान में और कोई सामान रखकर, आर्थिक स्रोत में वृद्धी करने तथा खुशहाल व समृद्धीदायक जीवन व्यतीत करने के दिवास्वप्न देखना एक छलावा मात्र है, जिसका हकीकत में साकार होना नामुमकिन है।

समस्याओं से स्थायी तौर पर समाधान प्राप्त करने तथा खुशहाल व समृद्धिदायक जीवन व्यतित करने के लिये अनुभवी वास्तु विशेषज्ञ के मार्गदर्शन में आपके मकान के वास्तु दोषों को सुधारे। आपके आर्थिक स्रोत में अति-शीघ्र वृद्धि करने के लिए मकान के खुले स्थान के उत्तर ईशान में कर्ण रेखा को छोड़कर, चारदीवारी तथा कर्ण-रेखा के नजदीक, एक नया भूमिगत पानी का टैंक बनाये।

आवश्यक है पूर्व-आग्नेय के बढ़े हुए हिस्से को अलग करना

जिज्ञासा: मेरे प्लॉट के पूर्व-आग्नेय का हिस्सा बढ़ा हुआ है। क्या यह वास्तु दोष है, अगर है, तो क्या करना चाहिए? पूर्व-आग्नेय के बढ़े हुए हिस्से को कैसे उपयोग करे?

समाधान :प्लॉट के पूर्व-आग्नेय का हिस्सा बढ़ जाने के कारण प्लॉट की पूर्व-ईशान दिशा लुप्त हो जाती है, और यह वास्तु दोष एक घातक श्रेणी का वास्तु दोष होता है। इस वास्तु दोष के दुष्परिणाम अन्य कई तरह की समस्याएं पैदा करने के साथ ही गृह मालिक और उसके प्रथम पुत्र के जीवन के लिये घातक तथा वंश-वृद्धि में रूकावट पैदा करते है।

इस घातक वास्तु दोष के दुष्परिणामों से स्थायी तौर निवृत्ति प्राप्त करने के लिये, प्लॉट के बढ़े हुए पूर्व-आग्नेय के हिस्से को नयी चारदिवारी बनाकर अलग कर देने के अतिरिक्त और कोई विकल्प नहीं है। प्लॉट के अलग किये गये पूर्व-आग्नेय के हिस्से को आप चाहे तो इस प्लॉट के पूर्व में स्थित पड़ोसी को बैच दे, अन्यथा खुला छोड़ दे।

सुधारे पूर्व या उत्तर आने वाले बीम को

जिज्ञासा: मेरे नये मकान के प्लॉन के अनुसार शयन-कक्ष में बीम आ रहा है। क्या हम इस कमरे में पलंग रख कर सो सकते है?

समाधान :अगर शयन-कक्ष के दक्षिम या पश्चिम दिशा में बीम आ रहा है तो आपको चिंता करने या घबराने की आवश्यकता नहीं है। लेकिन अगर शयन-कक्ष के पूर्व या उत्तर दिशा में बीम आ रहा है तो मकान का निर्माण करवाते समय इसे सुधारे।