The Solution for any problem through Vaastu.

T.R. Bhandari's

Bhandari Vaastu Consultancy वास्तु विषय की सार्थकता | Bhandari Vaastu Consultancy | Indian Vaastu | Vaastu Shastra | Hyderabad | India

स्वयं परखे वास्तु की उपयोगिता और महत्व को

जिज्ञासा: वास्तु पर विश्वास कैसे कर सकते है, क्योंकि इसे साबित नहीं किया जा सकता?

समाधान :वास्तु विषय की जागरुकता के अभाव में वास्तु पर विश्वास करना या नहीं करना, यह आपके व्यक्तिगत विचार हो सकते हैं, क्योंकि साधारणतया इंसान केवल उसी बात पर विश्वास करते हैं, जो ज्ञान उन्हें परिवार के संस्कार और समाज में मिलता है।

वास्तु की इस सच्चाई से कोई भी मुँह नहीं मोड़ सकता है कि जब भी कोई व्यक्ति मकान बदलता है या मकान में कोई फेरबदल करवाता है, तब बदली हुई वास्तु के अनुसार उसकी जीवनशैली भी परिवर्तित हो जाती है।

ना केवल आपके, बल्कि किसी के भी विश्वास करने से या नहीं करने से, भू-गर्भीय ऊर्जा, चुम्बकिय शक्ति, गुरुत्वाकर्षण बल, सूर्य रश्मियाँ, प्राकृतिक ऊर्जा, सौर मण्डल की ऊर्जा इत्यादि ऊर्जा-शक्तियां, मकान की दिशाओं के आधार पर और वास्तु के पंच-तत्व के माध्यम से प्रभावित करने वाले परिणाम, ना तो परिवर्तित होते है और ना ही इन परिणामों से बचना संभव हो सकता है।

प्रत्यक्ष को प्रमाण की आवश्यकता नहीं होती है। वास्तु पर विश्वास करने या नहीं करने की अपेक्षा, आप स्वयं ही इस विषय को उपयोग करके परख कर आपकी जिज्ञासा का समाधान प्राप्त कर सकते है, क्योंकि वास्तु की प्रमाणिकता को साबित करना बहुत ही आसान है।

उदाहरण के लिए - अगर आप, आपके मकान के पूर्व-उत्तर के कमरे के ईशान कोने में गैस का चूल्हा रख कर खाना पकाना शुरू करते है, तो इस परिवर्तन से ना सिर्फ आर्थिक नुकसान होना शुरू हो जाएगा, बल्कि परिवार के सदस्यो के आपस में वाद-विवाद होना शुरू होगा और मकान में गृह-कलह का वातावरण बन जाएगा।

इसके विपरीत - जैसे ही आप आग्नेय के कमरे के आग्नेय कोने में गैस का चूल्हा रख कर खाना पकाना शुरू करते हैं, उपरोक्त समस्याएँ तुरन्त स्वत ही समाप्त होती नजर आएगी।

इसके अतिरिक्त - मकान के पूर्व-उत्तर में स्थित खुले स्थान के ईशान में कर्ण रेखा को छोड़कर, चारदीवारी तथा कर्ण रेखा के नजदीक, पूर्व-ईशान में भूमिगत पानी का टैंक बनाने पर समृद्धि एवं आर्थिक स्त्रोत में वृद्धि तथा उत्तर-ईशान में भूमिगत पानी का टैंक बनाने पर आर्थिक स्त्रोत में वृद्धि होनी शुरू हो जाएगी।

ना केवल आप बल्कि और कोई भी सज्जन, जो वास्तु पर विश्वास नहीं करते हैं, उपरोक्त परिवर्तन करवाकर वास्तु की उपयोगिता और महत्व को स्वयं परख कर अहसास कर सकते हैं।

सुधारे कटे हुए ईशान को

जिज्ञासा: मेरे मकान के पूर्व की चारदीवारी का पूर्व-ईशान का कोना एक फुट कटा हुआ तथा मेरे मकान के पूर्व में पड़ोसी का प्लॉट है। मैं इस कटे हुए पूर्व-ईशान की चारदीवारी को तोड़कर सुधारना चाहता हूँ, लेकिन समस्या यह है कि पूर्व में स्थित प्लॉट का मालिक जमीन देने के लिए आना-कानी कर रहा है। कृपया और कोई उपाय बताये।

समाधान :आपके मकान के वास्तु दोष को सुधारने के लिए, आपके मकान के पूर्व में स्थित प्लॉट के मालिक का आना-कानी करना स्वाभाविक ही है, क्योंकि यह उसकी व्यक्तिगत इच्छा पर निर्भर करता है, वह अपनी जमीन आपको दे या ना दें।

चारदीवारी का पूर्व-ईशान कट जाना घातक श्रेणी के वास्तु दोषों में से एक होता है। इस घातक वास्तु दोष से स्थायी तौर पर निवृत्ति प्राप्त करने के लिए एक मात्र बेहतर विकल्प यही है कि आप पूर्व में स्थित पड़ोसी से आवश्यकमतानुसार जमीन खरीद ले, अन्यथा आपके मकान के पूर्व में स्थित चारदीवारी को तोड़कर, बढ़े हुए पूर्व-आग्नेय के हिस्से को अलग करके, पूर्व-ईशान को बढाते हुए पूर्व में नई चारदीवारी बनाये।